Nubia Red Magic 3s: Nubia अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3S आज भारत में लॉन्च करने वाली है. हम सभी जानते हैं कि Nubia गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. अब भारत में Red Magic 3S के लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी सामने आ गई है. यहां ये बता दें कि Red Magic 3S Red Magic 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे Nubia ने इसी साल भारत में लॉन्च किया था.


इसकी कीमत की जानकारी को लेकर बात करें तो इसकी कीमत का पता ई कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दिखी है. Flipkart ने इस फोन की कीमत के साथ इसके स्पेसिफिकेशंस को भी शेयर किया था. जिसे अब हटा दिया गया है. Flipkart के मुताबिक Red Magic 3S की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये होगी.


अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पहला वेरिएंट 128 इंटरनल जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसमें 8gb रैम होगा तो वहीं दूसरा वेरिएंट 12 gb रैम और 256 gb इंटरनल सेटोरेज के साथ आएगा. इसकी कीमत का पता अभी नहीं चला है. हालांकि चीन में पहले ही यह फोन लॉन्च हो चुका है और इसकी वहां की कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (30,200 रुपये) और 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3799 युआन (38,200 रुपये) रखी गई थी.


अगर Red Magic 3S के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह गेमिंग स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस ब्लैक, सिल्वर और फ्लेम रेड में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ HDR AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए टर्बो फैन कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा. लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी यूजर्स को मिल सकती है. इसमें बाकी फीचर्स Red Magic 3 स्मार्टफोन वाला ही होगा.


Ayodhya Case: जानिए कौन हैं वकील राजीव धवन जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में फाड़ दी नक्शे की कॉपी

करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, पैसे नहीं तो दर्शन नहीं