नई दिल्ली: चाइनीज टेलीकॉम कंपनी ZTE की सब्सि़डियरी कंपनी नूबिया 14 दिसंबर को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने करने वाली है. कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजे हैं.
नूबिया 14 दिसंबर को Z11 और N1 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स को चीन में इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था. Z11 के चीन में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे. 64GB इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत चीन में 24,99 युआन लगभग 25,000 रुपए है. चीन में N1 की कीमत 1699 युआन लगभग 17,000 रुपए है.
नूबिया Z11 में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 6GB रैम दी गई है. Z11 में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है.
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. Z11 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
अगर नूबिया N1 की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 5.5 इंच के फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है. स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है.
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 5000mAh की दमदार बैटरी है.