नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया की तरफ से उतारे गए 'बेजेल-लेस' स्मार्टफोन 'नूबिया जेड11' और 'नूबिया एन1' सोमवार से एमेजॉन पर उपलब्ध है.


नूबिया की तरफ से लाए गए इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 'जेड11' में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है जिसे कंपैटिबल करने के लिए कंपनी की तरफ से 6जीबी की रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन में सोनी के आईएमएक्स298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है.


नूबिया के दूसरे डिवाइस 'एन1' की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की कीतम 11,999 रुपये रखी गई है. नूबिया का ये स्मार्टफोन नियोपावर टेक्नोलॉजी और 5000 एमएएच की शानदार बैटरी के साथ आता है. ये डिवाइस 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है जिमसें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट/रियर कैमरा दिया हुआ है. एन1, एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.


नूबिया के ये दोनों स्मार्टफोन सोमवार दोपहर 12 से एमेजॉन पर उपलब्ध हैं.