लॉन्च हुआ 8GB RAM वाला स्मार्टफोन नूबिया Z17
नई दिल्लीः ZTE ब्रांड ने नूबिया सीरीज का नया प्रीमियम स्मार्टफोन नूबिया Z17 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप, 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर चिपसेट है. इस स्मार्टफोन की कीमत 2,799 युआन (लगभग 26,400 रुपये) से शुरु होती है.
नूबिया Z17 को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है. 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,799 युआन (26,000 रुपये लगभग), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,399 युआन (32,000 रुपये) कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम वैरिएंट भी लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 3,999 युआन (लगभग 37,000 रुपये) रखी हई है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें नॉगट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. नूबिया Z17 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम की सबसे लेटेस्ट चिट स्नैपड्रैगन 835 है.
स्मार्टफोन का डुअल रियर कैमरा इसकी बड़ी खासियतों में से एक है. इसमें 23 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जो 2x ज़ूम और 10x डायनामिक ज़ूम के साथ आता है. वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3200mAh की बैटरी दी गई है और ये क्विक चार्जिंग 4+ तकनीक सपोर्ट करता है जिसका मतलब है कि ये 20 मिनट में 50 फीसदी तक डिवाइस को चार्ज कर सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें NFC, जीपीएस, यूसीबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.