(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
1 जून को लॉन्च होगा नूबिया Z17 स्मार्टफोन, दमदार स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से होगा लैस
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी ZTE के नूबिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन Z17, 1 जून को लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च के इनवाइट भेज दिए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर कई जानकारियां सामने आई थीं.
स्मार्टफोन के बारे में सामने आई जानकारियों के मुताबिक Z17 में 23 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
नूबिया के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई हो सकती है. स्मार्टफोन में अब तक का सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4GB रैम दी जा सकती है.
स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज होने का दावा किया जा रहा है जिसे की माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन गोल्ड और सिल्वर कलर में बिक्री में होगी.
दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेंटिग 7.0 नॉगट पर चलेगा. स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम होने की बात सामने आई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3.0 से चार्ज होगी.
स्मार्टफोन के बारे में पहले आई जानकारियों के मुताबिक स्मार्टफोन में 6GB रैम और 8GB रैम होने का दावा किया जा रहा था. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा सकती है कि स्मार्टफोन के 3 वैरिएंट लॉन्च किए जाएं. स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.