Work From Home में पुराने लैपटॉप ने कर दिया है परेशान, तो खरीदें 21 से 24 हज़ार तक के ये लैपटॉप, मिल रही है शानदार डील
ये लैपटॉप न केवल कम कीमत पर हैं बल्कि नई टेक्नोलॉजी से भी लैस हैं. जो आपकी जेब और दिल दोनों में ही फिट बैठ जाएंगे. आइए बताते हैं वो लैपटॉप जो 21 से 24 हज़ार तक की रेंज के बीच आपको उपलब्ध हो सकते हैं.
पहले लॉकडाऊन और अभी भी जारी कोरोना वायरस(Coronavirus) के खतरनाक प्रभाव को देखते हुए स्कूल नहीं खोले गए हैं तो वहीं ज्यादातर दफ्तरों में Work From Home ही चल रहा है. बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी घर से ही चल रही हैं. ऐसें में अचानक से सालों से यूं ही धूल फांक रहा लैपटॉप सभी के लिए काफी बेशकीमती हो चला है. लेकिन पुराना होने के चलते कभी हैंग तो कभी कोई और तकनीकी दिक्कतों का भी सामना इन दिनों आपको भी यकीनन करना पड़ रहा होगा. ऐसे में अगर आप नया लैपटॉप(Laptop) लेने के बारे में सोच रहे हैं वो भी कम बजट में. तो आपके लिए मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं.
ये लैपटॉप न केवल कम कीमत पर हैं बल्कि नई टेक्नोलॉजी से भी लैस हैं. जो आपकी जेब और दिल दोनों में ही फिट बैठ जाएंगे. आइए बताते हैं वो लैपटॉप जो 21 से 24 हज़ार तक की रेंज के बीच आपको उपलब्ध हो सकते हैं.
25 हज़ार से कम के हैं ये लैपटॉप(Laptop Under 25000)
Asus VivoBook 15 - 4 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज और 15.6 इंच की स्क्रीन. ऐसी खासियत के साथ आसूस का ये लैपटॉप 24,990 रुपए में आपका हो सकता है. अगर एक साथ पेमेंट कर लैपटॉप नहीं खरीद सकते तो ईएमआई का ऑप्शन भी इसमें मौजूद है. वहीं खास बात ये है कि अगर ICICI, Axis या फिर Citi बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से इसे आप खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है.
Acer One 14 - इस लैपटॉप में ऊपर बताए गए Asus के लैपटॉप जैसे ही फीचर्स हैं और खासियत ये है कि ये उससे भी सस्ता है. यानि इन्ही फीचर्स के साथ Asus का लैपटॉप जहां आपको 24,990 में मिलेगा तो वहीं Acer का लैपटॉप केवल आप 22 हज़ार रुपए में खरीद सकते हैं. बस फर्क ये है कि इसमें स्क्रीन घटकर 14 इंच है. बाकी फीचर्स एक जैसे ही हैं. 4 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज, 7 घंटे का बैटरी बैकअप ये लैपटॉप ग्राहक को देता है. वहीं इसे खरीदने पर भी 1500 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है बशर्ते कोटक महिंद्रा या एचडीएफसी के कार्ड से पेमेंट की जाए तो.
HP APU Dual Core A6 - HP कंपनी टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है यही कारण है कि इस कंपनी के लैपटॉप पर लोग आंख मूंद कर भरोसा करते हैं. अगर आप भी HP के ही लैपटॉप की तलाश में हैं तो HP APU Dual Core A6 कम रेंज में अच्छे लैपटॉप का एक शानदार ऑप्शन है. 14 इंच की स्क्रीन, 4 जीबी रैम, 1 टीवी स्टोरेज के फीचर्स वाला ये लैपटॉप आपका केवल 21 हज़ार में हो सकता है. Axis, kotak mahindra और HDFC के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलता है.
Lenovo Ideapad 3 - 24 हज़ार की कीमत वाला ये लैपटॉप 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसमें भी 4 जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज की सुविधा है. चाहे तो रैम बढ़वा भी सकते हैं. वहीं ये 7 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. यानि एक बार चार्ज होने पर लगातार 7 घंटे तक इस पर काम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें ः साल 2020 में इन 5G स्मार्टफोन्स ने भारत में की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट