नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई पहल के तहत 'वन नेशन वन कार्ड' को लॉन्च किया है. इसकी मदद से देशवासी सार्वजनिक परिवाहन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. वहीं इस कार्ड से किसी भी सार्वजनिक सर्विस का भुगतान किया जा सकता है. कार्ड NCMC कंप्लायंट है जिसे रुपये कार्ड पेमेंट स्कीम यानी की नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के तहत लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आप इस कार्ड से क्या क्या फायदा उठा सकते हैं.
वन नेशन वन कार्ड ठीक रुपये, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह ही है जिसे आपका बैंक ही जारी करता है.
रेगुलर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह रुपये वन नेशन कार्ड कांटैक्टलेस कार्ड होता है जो ठीक मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड की तरह ही है.
इसके कार्ड को पाने के लिए आपको अपने बैंक को कांटैक्ट करना होगा.
रुपये कांटैक्टलेस कार्ड जो नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सपोर्ट के तहत आएगा. ये कार्ड 25 से ज्यादा बैंकों में उपलब्ध होगा जिसमें एसबीआई और पीएनबी सहित कई बड़े बैंक शामिल हैं.
वन नेशन वन कार्ड को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से भी जारी किया जाएगा.
इस कार्ड की मदद से आप शॉपिंग और सीधे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर उसका भुगतान कर सकते हैं. जिसमें बस, मेट्रो और दूसरी चीजें शामिल हैं.
वहीं इस कार्ड से पार्किंग और टोल का भी भुगतान किया जा सकता है.
इस नई पहल को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट ' स्वागत' ने डेवलप किया है जहां एक ओपन लूप ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम ' स्वीकार' का इस्तेमाल किया गया है.
यूजर्स इस दौरान इस कार्ड की मदद से एटीएम पर 5 प्रतिशत और दूसरे आउटलेट्स पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं.