नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर वन प्लस के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 6 की लॉन्च से पहले ही नई तस्वीरें सामने आ गईं हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्मार्टफोन की तस्वीरों को लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया. OnePlus 6 स्मार्टफोन 16 मई को लॉन्च होने जा रहा है.


वन प्लस के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ ने CEO पेटे लाऊ के साथ मीटिंग की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. इन तस्वीरों में OnePlus 6 के ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट नज़र आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि वन प्लस 6 17 मई को सुबह 10 बजे इंडिया में लॉन्च होगा.


हालांकि अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट अब डिलीट कर दिया है. डिलीट की गई तस्वीर में अमिताभ OnePlus 6 का ब्लैक कलर वेरिएंट इस्तेमाल करते हुए दिख रहे थे. इसके अलावा तस्वीर में स्मार्टफोन का रियर कैमरा भी नज़र आ रहा था जो कि डुअल लेंस से लैस होगा.


इसके अलावा वनप्लस 6 एज टू एज स्क्रीन और नॉच के साथ आएगा. इसमें आईफोन X की तरह जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट फीचर हो सकता है. कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ बता चुके हैं कि वनप्लस 6 का नॉच हाइड यानी छुपाया भी जा सकेगा. इसके अलावा लाउ ने फोरम पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम होगी. वनप्लस 6 में 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. इसका एवेंजर्स थीम वाला मॉडल लॉन्च किया जा सकता है.


इसके साथ ही इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5T के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. यह फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है.