OnePlus 6 के लॉन्च होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया OnePlus 5T
नया वर्जन आते ही पुराने को रिप्लेस कर देना ये एक तरह से कंपनी की पॉलिसी के अनुसार ठीक भी है लेकिन भारत में कई यूजर्स ऐसे भी थे जो वनप्लस 6 लॉन्च के बाद वनप्लस 5 टी के और सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे जिससे वो इस फोन के खरीद सकें.
नई दिल्ली: कल मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान मोस्ट अवेटेड फोन वनप्लस 6 को लॉन्च कर दिया गया. लेकिन इससे पुराने वर्जन को यानी की वनप्लस 5 टी को खरीदने वाले यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. वनप्लस 6 के लॉन्च होते ही वनप्लस 5 टी आउट ऑफ स्टॉक हो गया. वनप्लस 5 टी को लॉन्च हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे कि फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इस खबर से सबसे बड़ा धक्का वनप्लस फैंस को लगा है.
क्या है फोन के आउट ऑफ स्टॉक होने की वजह?
वनप्लस 5 टी को भारत में ग्राहकों के लिए 28 नवंबर 2017 से उपलब्ध करवाया गया था. इस स्मार्टफोन ने इसके पहले वाले वर्जन यानी की वनप्लस 5 को रिप्लेस कर दिया था. नया वर्जन आते ही पुराने को रिप्लेस कर देना ये एक तरह से कंपनी की पॉलिसी के अनुसार ठीक भी है लेकिन भारत में कई यूजर्स ऐसे भी थे जो वनप्लस 6 लॉन्च के बाद वनप्लस 5 टी के और सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे जिससे वो इस फोन के खरीद सकें. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फोन भी आउट ऑफ स्टॉक हो गया. अप्रैल के महीने में गूगल ट्रेंड के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ था कि ज्यादा लोगों की दिलचस्पी वनप्लस 6 में नहीं बल्कि कंपनी के पुराने वर्जन वनप्लस 5 टी में है.
ऑफिशियल स्टोर पर भी नहीं मिल रहा वनप्लस 5 टी
अगर आप वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर जाकर भी फोन के बारे में पता करते हैं तो आपको पता चलेगा की फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है और स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है. इस बात से एक चीज तो तय हो गई कि कंपनी फिल्हाल वनप्लस 6 को ही सेल कर रही है. हालांकि अगर आप भाग्यशाली हुए तो आप वनप्लस स्टोर से अपने पुराने डिवाइस के लिए महंगे कवर जरूर खरीद सकते हैं.
वनप्लस 6 भी हो सकता है आउट ऑफ स्टॉक
हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि वनप्लस 5 टी ने जैसे ही अपना लावा रेड वेरिएंट लॉन्च किया था जिसका सेल 20 जनवरी 2018 को था. सेल के चार महीने बाद ही फोन मार्केट से गायब हो गया.
तो अगर आप वनप्लस 6 को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी जाकर खरीद लें क्योंकि क्या पता कहीं 6 महीने बाद ये फोन भी आउट ऑफ स्टॉक न हो जाए. और अगला वर्जन कहीं वनप्लस 6 टी न आ जाए.
आपको बता दें कि वनप्लस अपने दूसरे वर्जन्स के लिए अभी तक अपडेट दे रहा है जिसमें वनप्लस 5 टी को एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड पी दिया जाना है.