लॉन्च से पहले OnePlus 6 का बड़ा ऐलान, यूजर्स को मिलेगा Android 'P' अपेडट
कंपनी ने कहा है कि वनप्लस 6 को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड पी मिलेगा. आपको बता दें कि एंड्रॉयड ओरियो के बाद एंड्रॉयड पी ओएस का लेटेस्ट अपडेट होगा. एंड्रॉयड पी को Google I/O 2018 में लॉन्च किया गया.
नई दिल्ली: वनप्लस 6 अपने ग्लोबल लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा. तो वहीं भारतीय बाजार में इस फोन को अगले दिन यानी कि 17 मई 2018 को उतारा जाएगा. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले वनप्लस ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वनप्लस 6 को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड पी मिलेगा. आपको बता दें कि एंड्रॉयड ओरियो के बाद एंड्रॉयड पी ओएस का लेटेस्ट अपडेट होगा. एंड्रॉयड पी को Google I/O 2018 में लॉन्च किया गया.
यूजर्स को दिया जाएगा सबसे पहले अपडेट
वनप्लस ने कहा है कि वो गूगल के साथ तेजी से बात कर रहा है जिससे यूजर्स को सबसे पहले अपडेट मिले. आपको बता दें कि इससे पहले वनप्लस 5 और 5टी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट पाने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन थे.
वनप्लस का मानना है कि तकरीबन 135,000 कम्यूनिटी मेंबर्स ने द लैब प्रोग्राम के तहत वनप्लस 6 के रिव्यू के लिए साइन अप किया है.
वहीं अगर हम एंड्रॉयड पी की बात करें तो इसका ऐलान सबसे पहले मार्च में किया गया था. जिसे आखिरकार गूगल ने अपने कॉन्फ्रेंस में लॉन्च कर ही दिया तो वहीं इस इवेंट में गूगल द्वारा अन्य और भी चीजों के बारे में भी बताया गया जिसका खुलासा पहले नहीं किया गया था. एंड्रॉयड पी में आपको नॉच और मल्टी कैमरा स्पोर्ट मिलेगा तो वहीं एक अलग तरह का नोटिफिकेशन पेनल, डिजाइन चेंज और नय सिक्योरिटी फीचर्स.
वनप्लस 6 के फीचर्स
आपको बता दें कि स्पेसिफिकेशन्स लीक के अनुसार वनप्लस 6 तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा. जिसमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू शामिल है. फोन में आईफोन एक्स की तरह जेस्चर और नॉच फीचर भी होगा. तो वहीं वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम होगी.वनप्लस 6 में 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. कैमरे की बात करें तो OnePlus 6 में भी डुअल रियर कैमार दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3450mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 5T की तरह यह स्मार्टफोन भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
इसके साथ ही इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5T के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ये अबतक का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत भारत में करीब 40 हजार रूपये तक हो सकती है.