Amazon पर Oneplus 6 के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यूजर्स ऐसे पा सकते हैं फ्री में फोन, ये रही पूरी जानकारी
फोन में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स नोटिफाई मी ऑप्शन पर क्लिक कर ये पता कर पाएंगे की फोन कब उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: वनप्लस 6 भारत में जल्द ही अपना डेब्यू करने वाला है तो वहीं फोन एमेजन पर एक्सक्लूसिव भी होगा. ई- कॉमर्स वेबसाइट आज रात 12 बजे से वनप्लस 6 के लिए 'नोटिफाई मी' ऑप्शन पेज पर लाइव करेगा. फोन में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स नोटिफाई मी ऑप्शन पर क्लिक कर ये पता कर पाएंगे की फोन कब उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि वनप्लस 6 कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और वॉटर प्रूफ जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं.
मई में लॉन्च होगा Oneplus 6
वनप्लस 6 आज भारत में सबसे अधिक प्रत्याशित स्मार्टफोन्स में से एक है. एमेजन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर नूर पटेल ने एक बयान में कहा कि, "हम काफी खुश हैं कि पिछले तीन सालों से हम ऐसे मशहूर ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं. हम अपने ग्राहकों को ऐसे ही वनप्लस 6 की एक्सक्लूसिव एक्सेस पहुंचाते रहेंगे. एमेजन ने आगे कहा कि, ग्राहक आज रात 00:00 बजे एमेजन के पेज पर जाकर वनप्लस 6 के बारे में जानकारी और अपडेट्स पा सकते हैं.
इस प्रतियोगिता के तहत यूजर्स जीत सकते हैं फोन
वनप्लस ने फोन के लॉन्च से पहले 'The Lab' नामक एक कार्यक्रम की शुरूआत की है. जिससे 15 ग्राहकों को ये मौका मिलेगा की लॉन्च से पहले वो फोन का रिव्यू कर सकते हैं. तो वहीं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को वनप्लस 6 फ्री में दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूजर्स को पहले इंग्लिश में एक फॉर्म भरना होगा. आपको बता दें कि फॉर्म भरने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ 2 मई तक का ही समय है."
Do you have what it takes to review the #OnePlus6? Join the Lab and get your hands on our latest flagship before anyone else. https://t.co/q1Ej1rfUIw pic.twitter.com/ZzhDpDQ9Cw
— OnePlus (@oneplus) April 20, 2018
तीन वेरिएंट में आएगा वनप्लस 6
रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस 6 तीन वेरिएंट में आएगा. इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल शामिल होंगे. 64 जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन (लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128 जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन (लगभग 39,256 रुपये) होगी. वहीं 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 45,456 रुपये होगी). तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि फोन में कुछ फीचर्स आईफोन की तरह दिए जाएंगे. और फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ वॉटर प्रूफ भी होगा.
Don’t you just hate it when you have to stop using your phone when it rains? So do we ???? pic.twitter.com/QEnOdm3Xtk
— OnePlus (@oneplus) April 16, 2018