MWC 2019: चाइनीज मोबाइल मेकर वन प्लस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बड़ा धमाका कर सकता है. अगले हफ्ते होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वन प्लस अपने पहले 5G स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप पेश करेगा. वन प्लस ने खुद सामने आकर यह एलान किया है.


5G स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को दिखाने का एलान करते हुए वन प्लस ने कहा, ''अगले हफ्ते बार्सिलोना में हम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान 5G स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप दिखाने वाले हैं.'' मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वन प्लस क्वॉलकॉम के साथ मिलकर 5G फोन के प्रोटोटाइप के इवेंट का आयोजन कर रहा है.


वन प्लस और क्वॉलकॉम दोनों की तरफ से मिलकर इस आयोजन की बारे में जानकारी दी गई है. वन प्लस ने पहले ही दुनिया का सबसा पहला 5G स्मार्टफोन लाने के संकेत दिए थे. वन प्लस का नया स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा. इसी साझेदारी के साथ दोनों कंपनियां मिलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं.


हालांकि अब तक वन प्लस के 5G स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह वन प्लस का अब तक का सबसे मंहगा स्मार्टफोन होगा.


इतना ही नहीं वन प्लस की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत वन प्लस के दूसरे मॉडल की तुलना में 10 से 15 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा कंपनी ने एलान किया है कि उसका अगला स्मार्टफोन onePlus 7 5G नहीं होगा.