New Year Gift: वनप्लस3 और वनप्लस 3T को मिलेगा एंड्रायड 7.0 नॉगट अपडेट
नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 3 और वनप्लस 3T डिवाइस के लिए सोमवार को एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी करने की घोषणा की. इस अपडेट से नोटिफिकेशन डिजायन, नया सेटिंग मेनू डिजाय, मल्टी-विंडो व्यू, नोटिफिकेशन डाइरेक्ट रिप्लाई और कस्टम डॉट्स पर इंच सपोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे.
स्मार्टफोन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी डिवाइसों तक जल्द से जल्द यह अपडेट पहुंचे."
वनप्लस 3T में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दी गई है. साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाती है. ये फोन 64 जीबी और 128 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में सामने आएगा.
बात फोटोग्राफी फ्रंट की करें तो इसमें वनप्लस 3 की तरह 3T में भी Sony IMX 298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी कैमरे में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है वनप्लस 3T में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये 4k रिकॉर्डुंग सपोर्ट करता है साथ ही इसमें इंटेलिजेंट पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर देगा.
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 3T में 3,400mAh की बैटरी दी गई है. जो वनप्लस 3 की बैटरी के मुकाबले ज्यादा है. ये फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट तक चार्ज करने पर पुरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम, USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट, 4G LTE, NFC, GPS जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. वनप्लवस 3T के होमबटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
वनप्लस 3 की कीमत 27,999 रुपये है यह 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन और फुल एचडी रेजोल्यूशन से लैस है