नई दिल्लीः आज फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर वनप्लस 3 स्मार्टफोन की सेल का बैनर नजर आया. इस बैनर को कंपनी ने अपनी बिग शॉपिंग सेल के लिए टीज किया. ये सेल 18 से 21 दिसंबर तक चलेगी. टीजर के मुताबिक नए वनप्लस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी. जो इस वक्त बाजार में 27,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.


कहानी में ट्विस्ट तब आया जब खुद वनप्लस के सीईओ कार्ल पाई ने ट्विटर पर फ्लिपकार्ट के को फाउंडर सचिन बंसल को मेंशन कर ट्विट किया ''ये क्या है, हम (वनप्लस) एक्स्क्लुसिव एमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं.''


 


इस ट्विट का अब तक सचिन बंसल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. इसे लेकर अब तक एमेजन इंडिया की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया है. आपको बता दें कि वनप्लस 3 भारत में एमेजन के जरिए स्मार्टफोन बेचता है. इसकी कीमत 27,999 रुपये हैं.



फ्लिपकार्ट के बैनर पर इस फोन के 64 जीबी सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट के दिखाया गया है. 27,999 रुपये वाले इस फोन को 20,000 तक की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस फ्लैगशिप पर कैशबाक, एक्सचेंज जैसे ऑफर दे सकती है.


वनप्लस 3 को 2016 का सबसे शानदार डिवाइस है. वनप्लस 3 को भारतीय बाजार में जून, 2016 में लॉन्च किया गया था. वनप्लस 3 में 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ ऑप्टिक एमोलेड कैपेसिटिव टच स्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-फास्ट सेरेमिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 के साथ ऑक्सीजन ओएस दिया गया है. इस फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है.