नई दिल्ली: 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट पर 'बिग शॉपिंग डेज' सेल होगी. शुक्रवार को अपने टीजर में वनप्लस 3 को दिखाते फ्लिपकार्ट ने सभी को सरप्राइज कर दिया. इस टीजर के मुताबिक नए वनप्लस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी. जो इस वक्त बाजार में 27,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट ने आज अपडेटेड बैनर शेयर किया है. वनप्लस 3 18 दिसंबर को शाम 4 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 18,999 रुपये होगी. इस फोन की निश्चित यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.


27,999 कीमत के साथ वनप्लस को लॉन्च किया गया था. भारत में वनप्लस 3 की बिक्री एक्सलुसिव तौर पर एमेजन पर होती है. वन प्लस के सीइओ ने ट्वीट के जरिए इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि "ये क्या है, हम (वनप्लस) एक्स्क्लुसिव एमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं." जिसके जवाब में फ्लिपकार्ट का कहना है कि वो सेलर्स के थ्रू  वनप्लस 3 को सेल करेगी. हमारी सलाह है कि आप वन प्लस 3 खरीदने से पहले उसकी गारंटी पर जरूर गौर करें.

वन प्लस के अलावा और स्मार्टफोन्स पर भी इस सेल में भारी छूट मिलने वाली है. मोटो X फोर्स स्मार्टफोन पर फ्लैट 12000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि मोटो E3 पावर 500 रुपए के डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगा. इस सेल में आसूस जैनफोन 2 स्मार्टफोन 7000 रुपए की छूट के साथ मिलेगा. बिग शॉपिंग डे सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.


बिग शॉपिंग डे सेल में एपल वॉच की कीमत 15,999 रुपए से शुरु होगी, जबकि मोटो 360 वॉच 4,440 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध रहेगी. इस सेल में फिलिप्स ब्लूटूथ साउंडबार 11,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 5,499 रुपए में मिलेगा.


बिग शॉपिंग डे सेल में घर में इस्तेमाल होने वाले इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर अच्छी छूट मिलेगी. नोटबंदी मे अगर आप कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले लाभ का फायदा भी ले सकते हैं.