नई दिल्लीः हाल ही में खबर सामने आई थी कि वनप्लस अपने सबसे हालिया स्मार्टफोन वनप्लस 3T की बिक्री जल्द भारत में बंद कर देगा. लेकिन अब इस चाइनीज कंपनी ने अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. इस स्मार्टफोन पर मिलने वाला ये अब तक का पहला डिस्काउंट है. कंपनी की वेबसाइट से वनप्लस 3T के 64 जीबी वैरिएंट को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदने पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
ये कैशबैक ऑफर वनप्लस 3T के 64 जीबी वैरिएंट पर सोमवार यानी आज से शुरु हो रहा हो जो 4 जून तक मिलेगा. वनप्लस 3T के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जो इस कैशबैक के बाद आपको 28,499 रुपये में मिलेगा.
क्या है वनप्लस 3T के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दी गई है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की रैम दी गई है.
बात फोटोग्राफी फ्रंट की करें तो इसमें वनप्लस 3 की तरह 3T में भी Sony IMX 298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 4k रिकॉर्डुंग सपोर्ट करता है साथ ही इसमें इंटेलिजेंट पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर देगा.
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 3T में 3,400mAh की बैटरी दी गई है. जो वनप्लस 3 की बैटरी के मुकाबले ज्यादा है. ये फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट तक चार्ज करने पर पुरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम, USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट, 4G LTE, NFC, GPS जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. वनप्लवस 3T के होमबटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
पहली बार OnePlus 3T पर मिल रहा है डिस्काउंट, बस 4 जून तक है मौका!
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
30 May 2017 09:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -