नई दिल्ली: टेक्नॉलजी की दुनिया में क्रिस्मस और नए साल के मौके पर ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है लेकिन एक कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. जी हां और वो है वनप्लस. वनप्लस लगातार अपने यूजर्स को बेहतर अपडेट देने के लिए काम कर रही है. चीनी स्मार्टफोन मेकर अब साल 2017 में लॉन्च हुए वनप्लस 5 और 5T को एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट देने वाली है. हालांकि इस अपडेट को पहले ही वनप्लस 6 में दिया जा चुका है. तो वहीं अब वनप्लस 5 और वनप्लस 5T के लिए भी इसको रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है.


अपडेट की मदद से वनप्लस ऑक्सीजन ओएस का वर्जन 9.0.0 देगा . लेटेस्ट अपडेट की मदद से डिवाइस को स्टेबल सॉफ्टवेयर वर्जन मिलेगा. एंड्रॉयड नोगाट को साल 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन फिर इसे जल्द ही एंड्रॉयड ओरियो में बदल दिया गया.


अपडेट के साथ यूजर्स को नया UI ऑक्सीजन OS भी मिलेगा तो वहीं वनप्लस 5T में नया नेविगेशन जेस्चर. सिक्योरिटी पैच के साथ कैमरे में कुछ बदलाव आएंगे. डीएनडी के साथ गेमिंग मोड को भी जोड़ा जाएगा. अपडेट का साइज होगा 1.7GB और कुछ दिनों के भीतर ही इसे रोलआउट कर दिया जाएगा.


इस बात से एक बात तो तय है कि वनप्लस अपने यूजर्स को हर समय सॉफ्टवेयर अपडेट देता रहता है. जिससे उनका डिवाइस अच्छा चले.