एक्सप्लोरर
Advertisement
OnePlus 5 ने पहले ही हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड, बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन
नई दिल्लीः वनप्लस 5 को 22 जून को भारत में लॉन्च किया गया है लेकिन काफी कम दिनों में ही इस स्मार्टफोन लने देश में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. अब कंपनी का दावा है कि वनप्लस 5 एमेजन इंडिया पर एक हफ्ते (लॉन्चिंग वीक) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन बन गया है. हालांकि कंपनी की ओर ये ये जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर वनपप्लस 5 की कितनी यूनिट बेंची जा चुकी है. भारत में वनप्लस 5 एमेजन एक्सक्लुसिव है.
एमेजन इंडिया पर वनप्लस 5 बिक्री के लिए उपलब्ध है. वनप्लस 5 के 6GB/64GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है वहीं 8GB/128GB 37,999 रुपये है.
वनप्लस 5 के खास स्पेसिफिकेशन🔥🇮🇳🔥Thank you India! 🔥🇮🇳🔥 https://t.co/QfIG1RsNVC
— Carl Pei (@getpeid) June 29, 2017
- इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है.वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है.
- स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है.
- वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है.
- 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है.गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है.
- इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी/6 जीबी की रैम दी गई है.128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा.
- इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है.
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है.
- वनप्लस 5 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल होगी.ये चार्जिंग सिस्टम तकनीक डैश चार्जिंग के साथ आता है जो महज 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन की बैटरी चार्ज कर देता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
विश्व
Advertisement
गिरीन्द्र नाथ झावरिष्ठ पत्रकार
Opinion