नई दिल्ली: वनप्लस ने ऑक्सीजन OS 5.1.4 अपडेट को वनप्लस 5 और 5 टी यूजर्स को देना शुरू कर दिया है. नया सॉफ्टवेयर अपडेट स्लीप स्टैंडबाई ऑप्टिमाइजेशन के साथ आएगा जो स्मार्टफोन की बैटरी को और बेहतर बनाएगा. इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन आपके यूसेज के हिसाब से स्लीप मोड पर चला जाएगा. स्मार्टफोन जैसे ही स्लीप मोड पर जाएगा यूजर के पास और ज्यादा बैटरी बचेगी. कंपनी नए अपडेट के साथ जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी वनप्लस 5 और वनप्लस 5 टी यूजर्स के लिए ला रही है. अपडेट के साथ फोन के कैमरे में भी काफी सुधार किए जाने की आशंका है. वनप्लस 5 और वनप्लस 5 टी यूजर्स को इस महीने ऑक्सीजन ओपन बिटा वर्जन भी मिला है.
कैसे बचाएं बैटरी
एक बार OxygenOS 5.1.4 को अपने फोन पर अपडेट करने के बाद आप स्लीप स्टैंडबाई ऑप्टिमाइजेशन को सेटिंग्स, बैटरी, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और फिर एडवांस ऑप्टिमाइजेशन में जाकर अपडेट कर सकते हैं. पिछले ऑक्सीजन ओएस वर्जन की तरह ही नया अपडेट वनप्लस के डिवाइस में आने में थोड़ा टाइम लगेगा. फिलहाल वनप्लस ने अपने कुछ ही डिवाइस में इस अपडेट को भेजना शुरू किया है.