नई दिल्लीः वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस 5 के लिए हाल ही में जारी किए गए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वाला ऑक्सीजन OS 5.0 अपडेट सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने ऐसा करने के बाद ब्लॉग जारी करके इसकी वजह बताई है.
वनप्लस के ब्लॉग के मुताबिक OxygenOS के नए अपडेट को कैंसिल कर दिया क्योंकि इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट में बग था. कंपनी इसके बदले जल्द एंड्रॉयड ओरियो के साथ OxygenOS 5.0.1 जारी करेगा.
OxygenOS 5.0 अपडेट एंड्रॉयड ओरिओ पर बेस्ड था. जो कुछ नए फीचर से लैस था. इसमें वनप्लस 5 के लॉन्चर के लिए ऑपेटिमाइजेशन और कैमरा एप के लिया नया UI जोड़ा गया था जिससे पिक्चर क्वालिटी बेहतर हो सके. इसके अलावा पैरलल एप फीचर को भी इस अपडेट में जगह दी गई थी.
हालांकि वनप्लस ने ये नहीं बताया है कि एंड्रॉयड ओरियो के साथ OxygenOS 5.0.1 अपडेट कब से यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरु होगा.