नई दिल्लीः चीनी कंपनी वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने हाल ही में अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर संकेत दिए थे और वीबो पर एक तस्वीर साझा की थी और अब वनप्लस 5 को लेकर लीक रिपोर्ट्स का सिलसिला शुरु हो गया है. मोबाइल रिटेल वेबसाइट OppoMart पर वनप्लस 5 को लिस्ट किया गया है. इतना ही नहीं वेबसाइट पर स्मार्टफोन की कीमत भी बताई गई है. इसकी कीमत 449 डॉलर ( लगभग 28,800 रुपये) बताई जा रही है.


इस लिस्टिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. वेबसाइट पर स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 5.5 QHD इंच की स्क्रीन होगी. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 क्वार्ड कोर प्रोसेसर होगा. आपको बात दें कि स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर चिप है.


लिस्टिंग में बताया गया है कि वनप्लस 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. लिस्टिंग में स्मार्टफोन के दो वैरिएंट नजर आ रहे हैं एक 64 जीबी का हो सकता है तो वहीं दूसरा 128 जीबी का हो सकता है. वनप्लस 5 एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर काम करेगा जो कंपनी के अपने ओएस ऑक्सीजन पर बेस्ड होगा.



दावा है कि वनप्लस 3T की तरह ये स्मार्टफोन भी डैश चार्जिंग सपोर्टिव होगा. जिसका मतलब है कि 30 मिनट में वनप्लस 5 इतना चार्ज हो जाएगा कि पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सके. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G LTE, फिंगरप्रिंट सेंसर होने का दावा किया जा रहा है.


इससे पहले भी 2015 में वनप्लस 2 के लॉन्च से पहले रिटेलर ने इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया था और लॉन्च के बाद ये लिस्टिंग पूरी तरह फर्जी निकली थी. ऐसे में इस लीक जानकारी पर यकीन करना थोड़ी जल्दबाजी होगी.