Spotted: OnePlus 5 लॉन्च से पहले हुआ स्पॉट, होगा 8GB RAM से लैस
नई दिल्लीः वनप्लस अपना नया मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप वनप्लस 5 20 जून को लॉन्च होने वाला है लेकिन स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले वनप्लस 5 को गीकबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग की मानें तो आने वाले इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम होगी.
मशहूर टिपस्टर इवान ब्लास ने भी वनप्लस 5 से जुड़ी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा कि है. इसके साथ ही ये भी साफ हो चुका है कि वनप्लस 5 भी एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. टिपस्टर इवान ब्लास की जानकारी के मुताबिक वनप्लस 5 2.35GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम के साथ आएगा.
इसके अलावा दूसरी बेंचमार्क वेबसाइट AnTuTu के दावा है कि वनप्लस 5 6 जीबी रैम मॉडल के साथ भी आएगा. इसके अलावा 6 जीबी रैम मॉडल में 64 जीबी की मैमोरी होगी.
इसके पहले की रिपोर्ट की मानें तोवनप्लस 5 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये नॉगट 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम Oxygen OS पर बेस्ड होगा. इसके दो वैरिएंट 6 जीबी रैम/ 64जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम/128जीबी मैमोरी के साथ आने की उम्मीद है.
हाल ही में क्वालकॉम की ओर से कंफर्म किया गया है कि आने वाला वनप्लस 5 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आएगा. स्नैपड्रैगन 835 के साथ इससे पहले गैलेक्सी S8, S8 प्लस , शाओमी Mi 6 और HTC U11 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. इन स्मार्टफोन में से केवल गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को ही भारत में लॉन्च किया गया है जिसे भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 835 के जगह Exynos के साथ उतारा गया है.