OnePlus 5 होगा भारत का पहला स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट वाला स्मार्टफोन
नई दिल्लीः वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर काफी चर्चा है. खबरों की मानें तो अगले महीने जून में कंपनी वनप्लस 5 लॉन्च कर सकती है. अब कंपनी ने खुद अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है. कंपनी का कहना है कि वनप्लस 5 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आएगा.
#OnePlus5 is coming soon and we couldn't be more excited that it's powered by #Snapdragon 835. ✋ https://t.co/Q4srf6LrqC pic.twitter.com/DP41b2jtcq
— Qualcomm (@Qualcomm) May 24, 2017
स्नैपड्रैगन 835 के साथ इससे पहले गैलेक्सी S8, S8प्लस , शाओमी Mi 6 और HTC U11 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. इन स्मार्टफोन में से केलल गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को ही भारत में लॉन्च किया गया है जिसे भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 835 के जगह Exynos के साथ उतारा गया है. ऐसे में अब तक भारत में कोई भी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध नहीं है.
इससे पहले की लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5 में 8 जीबी की रैम होगी और ये नॉगट 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS पर बेस्ड होगा. इसके दो वैरिएंट 6 जीबी रैम/ 64जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम/128जीबी मैमोरी के साथ आने की उम्मीद है.
इस स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन रिटेल पर लिस्ट भी किया जा चुकता है. जिसके मुताबिक वनप्लस 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. लिस्टिंग में स्मार्टफोन के दो वैरिएंट नजर आ रहे हैं एक 64 जीबी का हो सकता है तो वहीं दूसरा 128 जीबी का हो सकता है. वनप्लस 5 एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर काम करेगा जो कंपनी के अपने ओएस ऑक्सीजन पर बेस्ड होगा.
दावा है कि वनप्लस 3T की तरह ये स्मार्टफोन भी डैश चार्जिंग सपोर्टिव होगा. जिसका मतलब है कि 30 मिनट में वनप्लस 5 इतना चार्ज हो जाएगा कि पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सके.