नई दिल्लीः वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर चर्चा जोरों पर है. 22 जून को वनप्लस 5 लॉन्च होने वाला है. लेकिन लॉन्च से पहले ही ये बहस तेज हो गई है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इनवाइट-ओनली की शर्त रखेगा. ये बहस इस लिए तेज हुई है क्योंकि कंपनी ने लॉन्च इवेंट पेज पर इनवाइट कोड की जानकारी दी गई है जिसे दिखाकर वनप्लस 5 खरीदा जा सकेगा. लेकिन हम आपके एक अच्छी खबर देने जा रहे हैं. इस बार वनप्लस 5 खरीदने के लिए कस्टमर्स को इनवाइट की जरुरत नहीं होगी.
gsmarena की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस के प्रवक्ता ने बताया है कि 'वनप्लस 5 इनवाइट फ्री होगा. लॉन्च इवेंट के वेबपेज पर वनप्लस 5 के भारत में लॉन्च इवेंट के इनवाइट का जिक्र है इसका प्रोडक्ट से कोई लेना देना नहीं है. वनप्लस डिवाइस इनवाइट फ्री होगा.' इसका मतलब है कि आने वाला वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने के लिए वनप्लस वन, वनप्लस 2 सहित कंपनी के बाकि स्मार्टफोन्स की तरह इनवाइट की जरुरत नहीं होगी.
वनप्लस 5 की बात करें तो इस स्मार्टफोन के गीकबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग के मुताबिक नए वनप्लस 5 का 8 जीबी रैम वैरिएंट भी होगा. इसके अलावा मशहूर टिपस्टर इवान ब्लास ने भी वनप्लस 5 से जुड़ी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा कि है. इसके साथ ही ये भी साफ हो चुका है कि वनप्लस 5 भी एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. टिपस्टर इवान ब्लास की जानकारी के मुताबिक वनप्लस 5 2.35GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम के साथ आएगा.