(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉन्च हुआ मच अवेडेट OnePlus 5, 8GB RAM और स्नैपड्रैगन 835 से लैस, जानें भारत में कीमत
नई दिल्लीः लंबे वक्त से चल रही चर्चा के बीच आखिरकार मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वनप्लस 5 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया. वनप्लस के मुताबिक इस स्मार्टफोन के डिजाइन, परफॉमेंस, बैटरी, कैमरा सभी पर खास ध्यान दिया गया है. भारत में वनप्ल 5 22 जून को लॉन्च होगा. अमेरिकी बाजार में वनप्लस 5 की कीमत $479 (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है जो 27 जून से बाजार में उपलब्ध होगा. खबर है कि भारत में ये स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है.
वनप्लस 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है. जो काफी कुछ आईफोन 7 से मिलता जुलता है. कंपनी का कहना है कि वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है. वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है.
स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. इस फोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है. वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा. वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलेगा जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन पर बेस्ड होगा.
कंपनी ने इसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन बाताया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है जो आपको बेहद क्लीयर पिक्चर देगा. वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है.
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 5 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल होगी. ये चार्जिंग सिस्टम तकनीक डैश चार्जिंग के साथ आता है जो महज 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन की बैटरी चार्ज कर देता है. कंपनी का कहना है की नाय वनप्लस 5 वनप्लस 3T की बैटरी से 20 फीसदी तक ज्यादा चलता है.