नई दिल्ली: स्मार्टफोन की दुनिया में OnePlus की धूम है. OnePlus की सभी वेरिएंट लोगों को खूब पसंद आ रही है. अब कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के मौके पर अपने पहले 5जी स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 5जी कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम के साथ आएगा.


ग्राहकों में OnePlus के इस 5जी स्मार्टफोन को लेकर खासा उत्सुकता देखने को मिल रही है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में ही बता दिया था कि वह 2019 के आखिर तक एक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. फरवरी में ही OnePlus ने बताया था कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान एक 5जी स्मार्टफोन प्रोटोटाइप की झलक दिखाने के लिए उसने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है.





बता दें कि कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफोन को लेकर अन्य कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह फोन एक बड़े केस से कवर किया हुआ नजर आया जिसकी वजह से इसके डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली.


OnePlus उन पहली कंपनियों में से एक है जिनके स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 मिलेगा और इसके साथ ही यूजर्स को सुपरफास्ट इमेजिंग, गेमिंग, इंटेलिजेंस और वायरलेस एक्सपीरियंस भी मिलेगा.


एकबात और बता दें कि MWC 2019 में झलक के लिए मौज़ूद हैंडसेट कंपनी का प्रोटोटाइप 5जी स्मार्टफोन है, ना कि OnePlus 7. पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 7 5जी कनेक्टिविटी के साथ नहीं आएगा. कंपनी 5जी फीचर वाले फोन को दूसरे नाम से लाने के प्लान में है.