आज होगी OnePlus 5T की ओपन सेल, आपके पास है 1 घंटे का वक्त
Oneplus 5T open sale: आज OnePlus 5T सभी कस्टमर्स के लिए एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरु होगी और 1 बजे तक चलेगी.
नई दिल्लीः वनप्लस का नया फ्लैगशिप वनप्लस 5T खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज बेहतरीन मौका है. आज ये स्मार्टफोन सभी कस्टमर्स के लिए एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यहां थोड़ा ट्विस्ट दिया गया है. ये सेल महज 1 घंटे के लिए होगी ऐसे में आपको अगर नया वनप्लस 5T स्मार्टफोन खरीदना है तो थोड़ा क्विक होना होगा. ये बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरु होगी और 1 बजे तक चलेगी.
आपको बता दें कि भारत में 21 नवंबर को वनप्लस 5T की पहली बिक्री हुई थी, लेकिन ये सेल एमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए ही थी. आज ये स्मार्टफोन ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरु है.
वनप्लस 5T के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 5T में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 18.9 असपेक्ट रेशियो के साथ आता है. बेजल-लेस डिस्प्ले वाला ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है. इस बार कंपनी ने अपना होम बटन डिवाइस से हटा दिया है. वनप्लस 5T में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर दिए गए है.
वनप्लस 5T में वनप्लस 5 की तरह ही 2.45GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है और ये 6 जीबी और 8 जीबी दो रैम वैरिएंट में आएगा. अभी ये दोनों ही वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होंगे.
इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है.
वनप्लस 5T में फेस-अनलॉक सिस्टम दिया गया है तो एपल आईफोन X के फेस 3D अनलॉक को कड़ी टक्कर देने वाला है. ये काफी फास्ट फोन अनलॉक करता है. नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है जो कंपनी ने इन-हाउस Oxygen ओएस पर बेस्ड है.