(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus 5T का नया Star Wars एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 38,999
वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5T का स्पेशल Star Wars एडिशन लॉन्च किया है. जिसकीकीमत 38,999 रुपये है. इसे साइंस-फिक्शन फिल्म 'स्टार वार्स : द लास्ट जेडी' के साथ भागीदारी के साथ लॉन्च किया है.
नई दिल्लीः वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5T का स्पेशल Star Wars एडिशन लॉन्च किया है. जिसकीकीमत 38,999 रुपये है. इसे साइंस-फिक्शन फिल्म 'स्टार वार्स : द लास्ट जेडी' के साथ भागीदारी के साथ लॉन्च किया है. लिमिटेड एडिशन वाले स्मार्टफोन का डिजायन फिल्म के 'क्रेट' ग्रह से प्रभावित है. हिस्सा 'क्रेट' सफेद रंग का है, जबकि इस पर 'स्टार वार्स' का रेड कलर का लोगो है.
वनप्लस 5T के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 5T में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 18.9 असपेक्ट रेशियो के साथ आता है. बेजल-लेस डिस्प्ले वाला ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है. इस बार कंपनी ने अपना होम बटन डिवाइस से हटा दिया है. वनप्लस 5T में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर दिए गए है. इसमें अनलॉक चेहरे से डिटेक्ट कर लॉक और अनलॉक हो सकता है.
वनप्लस 5T में वनप्लस 5 की तरह ही 2.45GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है और 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. अभी ये दोनों ही वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होंगे.
इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है.
वनप्लस 5T में फेस-अनलॉक सिस्टम दिया गया है तो एपल आईफोन X के फेस 3D अनलॉक को कड़ी टक्कर देने वाला है. ये काफी फास्ट फोन अनलॉक करता है. नया स्मार्टफोन 7.1.1 एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है जो कंपनी ने इन-हाउस Oxygen ओएस पर बेस्ड है.