21 नवंबर को भारत आएगा 8GB RAM वाला वनप्लस 5T, जानें क्या होगी कीमत
16 नवंबर को वनप्लस लॉन्च होगा और भारत में 'शुरुआती सेल' के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को वनप्लस 5T के ग्लोबल लॉन्च का ऐलान कर दिया है. 16 नवंबर को ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा और भारत में 'शुरुआती सेल' के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.न्यूयार्क में ग्लोबल लॉन्च के बाद यह बहुप्रतीक्षित डिवाइस एमेजन एक्सक्लुसिव और वनप्लसस्टोर वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी के सीईओ पेट लाउ ने संकेत दिए हैं कि आने वाले की वनप्लस 5T की कीमत 4,000 युआन लगभग 39,000 रुपये होगी. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5T में बेजेल लेस डिस्प्ले होगा जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा.
गिजचाइना की एक रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया होगा. इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस होगा.
वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 5T में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा.