नई दिल्लीः वनप्लस 5T आज न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान लॉन्च होगा. जिसका तलब है कि साल का अंतिम बेहतरीन फ्लैगशिप आज दुनियाभर में लॉन्च हो जाएगा. ये वनप्लस 5 का अपग्रेडेड वैरिएंट है. वनप्लस का ये स्मार्टफोन बेजेल-लेस होगा साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा. बाजार में आज कल इसी एस्पेक्ट रेशियो के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. इस वक्त आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, शाओमी Mi MIX 2 जैसे स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं.

कब शुरु होगा इवेंट और कैसे देखें

वनप्लस 5T का लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में भारतीयसमयानुसार रात 9:30 बजे शुरु होगा. अपने फैंस के लिए कंपनी भारत में नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणेशहरों के थियेटर में ये इवेंट दिखाएगी. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्च की टिकट पांचों शहरों में सोल्ड ऑउट हो चुकी हैं. इसके अलावा अगर आप लाइव स्टीमिंग देखना चाहते हैं तो आप इसके यूट्यूब चैनल पर लाइव लॉन्च इवेंट देख सकते हैं.
वनप्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन

आने वाले वनप्लस 5T की कीमत कंपनी को लेकर सीईओ पेट लाउ ने संकेत दिए हैं कि ये 4,000 युआन लगभग 39,000 रुपये होगी. भारत में 'शुरुआती सेल' के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5T में बेजेल लेस डिस्प्ले होगा जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. इसके दो वैरिएंट 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम + 128जीबी लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया है कि नए वनप्लस 5T में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया होगा. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 5T में 6 इंच की स्क्रीन होगी जो फुल HD+ प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.इसमें 3450mAh की बैटरी दी गई होगी.