नई दिल्लीः वनप्लस 5T कंपनी का अगला स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन की नई तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो होगा और होम बटन नहीं होगा. SlashLeaks ने अपने ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि ये वनप्लस का आने वाला स्मार्टफोन वनप्लस 5T है.


 






रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी स्टार्टअप वनप्लस इस साल दिसंबर में वनप्लस 5T लॉन्च कर सकती है और इससे पहले ही वनप्लस 5 बाजारों में आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. आने वाले नए स्मार्टफोन में 6 इंच की स्क्रीन होगी जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो में आएगी. अगर ऐसा होता है तो ये कंपनी का डिजाइन को लेकर बड़ा एक्सपोरिमेंट होगा.


GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले वनप्लस 5T में 6 इंच की स्क्रीन होगी जो फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आएगी और रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल होगी. इसके अलावा वनप्लस 5T में कुछ बदलाव होंगे जैसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंड फीचर को जोड़ा जा सकता है.


पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने वनप्स 3 का अपग्रेडेड वर्जन वनप्लस 3T लॉन्च किया गया था. जिसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर चिप दिया था.