OnePlus 6 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 34,999 रुपये से शुरु, जानें कब खरीद सकेंगे आप
वनप्लस 6 आज भारत में लॉन्च हो गया. ये आईफोन x जैसे नॉच, स्लो-मो, स्नैपड्रैगन 845 जैसी बेहतरीन खूबियों के साथ आता है.
मुंबईः साल 2018 का सबसे चर्चित स्मार्टफोन वनप्लस 6 कल देर रात लंदन में ग्लोबल लॉन्च के बाद आज भारत में लॉन्च हो गया. इस स्मार्टफोन को लेकर बीते कई महीनों से लीक रिपोर्ट्स का सिलसिला जारी है और अब आखिरकार स्मार्टफोन बाजार में हाजिर है. ये आईफोन x जैसे नॉच, स्लो-मो, स्नैपड्रैगन 845 जैसी बेहतरीन खूबियों के साथ आता है.
क्या है कीमत और एवलेबिलिटी
वनप्लस 6 को भारत में दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये होगी. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये होगी. इसबार भी वनप्लस 6 एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. 21 मई को एमेजन प्राइम मेंबर इसे एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. वहीं ओपेन सेल के लिए ये 22 मई से उपलब्ध होगा. ये तीन कलर मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और सिल्क व्हाइट में उपलब्ध होगा.फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 6 में 6.28 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो 1080x2260 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. कंपनी इसे अबतक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बता रही है. इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गई है. ये प्रोसेसर स्मार्टफोन की नेटवर्क बेहतर बनाता है और स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा पावर एफिशिएंट बनाता है. हैवी एप्स को इस स्मार्टफोन पर काफी सहज तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये पहला स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड पी पर चलेगा. इसमें एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रीव्यू वर्जन दिया गया है जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन के साथ आता है. इसमें 6 जीबी/8जीबी रैम मॉडल दिया गया है. इसमें फेसअनलॉक फीचर दिया गया है और महज 0.4 सेकेंड में ही इसे अनलॉक किया जा सकता है.
बात करें इसके कैमरा फ्रंट की तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का Sony IMX519 सेंसर और 1.22 माइक्रॉन पिक्सल साइज के साथ आता है. वहीं इसका सेकेंडरी लेंस 20 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 6 लो लाइट में भी बेहतरीन कैमरा देता है साथ ही इसका रियर और फ्रंट दोनों कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है. इसबार कंपनी ने फिर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के सातक वापसी की है. इसमें OIS फीचर दिया गया है.
वनप्लस 6 में कंपनी ने स्लो-मो (स्लोमोशन) वीडियो का भी ऑप्शन दिया है. इसमें यूजर एक मिनट तक का वीडियो शूट करके अपनी सहूलियत के हिसाब से वीडियो का कोई भी हिस्सा चुन सकते हैं.
डैश चार्जिंग वनप्लस स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत रही है. इसबार 3300mAh की बैटरी दी गई है फास्ट डैश चार्जिंग फीचर के साथ आता है. ग्लास बॉडी होने के वाबजूद कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं दिया है. इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि डैस चार्जिंग बेहद फास्ट और वनप्लस डिवाइसेज़ की खासियत है और वायरलेस चार्जिंग इतना बेहतर साबित नहीं हो सकता.