वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन लीक, आईफोन के इस फीचर से हो सकता है लैस
नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की दमदार लॉन्चिंग के बाद अब वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 की लॉन्चिंग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.
खबरों की मानें तो इस हैंडसेट का नया अवतार देखने को मिल सकता है. अफवाहों के मुताबिक वनप्लस 6 में आईफोन एक्स जैसा नॉच, एलइडी यूनिट के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. यह फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है.
पिछली लीक में भी हैंडसेट के कुछ फीचर का अंदाज़ा लगाया गया था, जिसमें बेंचमार्क स्कोर के स्क्रीनशॉट भी शामिल थे. फीचर्स की बात करें तो इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5टी के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा.
इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है जो एडवांस फीचर नॉच हैंडसेट में शामिल किया जाएगा उसके द्वारा घेरी गई जगह से यूज़र को हैंडसेट इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत ना हो.
एंड्रॉएड सेंट्रल और AnTuTu बेंचमार्क के लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के अलावा एंड्रॉएड ओरियो 8.0 और बेजललेस डिस्प्ले हो सकती है. बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 5 और OnePlus 5T में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया था. वहीं वनप्लस से पहले बाजार में स्नैपड्रैगन 845 के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस आ चुके हैं.