नई दिल्लीः वनप्लस 6 साल 2018 का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन है और लॉन्च से पहले इसे लेकर अबतक ना जाने कितने लीक रिपोर्ट और तस्वीर सामने आ चुकी है. इसी कड़ी में अब वनप्लस 6 की एक और नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि वनप्लस 6 फुल व्यू डिस्प्ले के आएगा और इसमें बेहद पतले बेजेल दिए होंगे. इसमें नॉच दिया गया होगा. इसमें नॉच के फीचर को खुद कंपनी के सीईओ पेटे लाउ ने बताया है. लीक तस्वीर में वनप्लस 6 की ग्लास बॉडी नजर आ रही है.
तस्वीर-Techtastic
17 मई को हो रहा है लॉन्च
वनप्लस 6 17 मई को लॉन्च होगा. कंपनी ने अपनी चीन की वेबसाइट पर इसका टीजर जारी किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि वनप्लस 6 17 मई को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट 17 मई को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7.30) शुरु होगा. इसके साथ ही इवेंट के लिए वनप्लस फैंस टिकट खरीद सकते हैं जिनकी बिक्री 27 अप्रैल शाम से शुरु होगी. इस टिकट को खरीद कर फैंस वनप्लस 6 के लॉन्च इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.
क्या हो सकता है OnePlus 6 में खास?
अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 व्हाइट, ब्लैक और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में आ सकते हैं. वनप्लस 6 एज टू एज स्क्रीन और नॉच के साथ आएगा. इसमें आईफोन X की तरह जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट फीचर हो सकता है. कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ बता चुके हैं कि वनप्लस 6 का नॉच हाइड यानी छुपाया भी जा सकेगा. इसके अलावा लाउ ने फोरम पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम होगी.
वनप्लस 6 में 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. इसका एवेंजर्स थीम वाला मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. आपको याद होगा कि वनप्लस 5T का भी स्टार-वॉर्स लिमिटेड एडिशन कंपनी ने उतारा था.
इसके साथ ही इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5T के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. यह फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है.