नई दिल्लीः वनप्लस 6 2018 का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन है. इस तिमाही के अंत तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है और इससे पहले ही कंपनी ने आने वाले वनप्लस फ्लैगशिप के नाम पर मुहर लगा दी है. कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया है. महज 4 सेकेंड के इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है 6th Ready साथ ही वीडियो में Speed का जिक्र है. जिससे साफ है कि आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन का नाम वनप्लस 6 होगा और इसमें बेहतरीन प्रोसेसर दिजा जा सकता है.





हाल ही में वनप्लस 6 को एक वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया. इससे आने वाले इस फ्लैगशिप के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. इस लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस 6 एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो ओएस पर चलेगा. इसके साथ ही ये डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac सपोर्ट कर सकता है. वनप्लस 6 अब तक के सबसे लेटेस्ट क्वॉलकॉम प्रोसेसर चिप 845 SoC के साथ आएगा.


अब तक की लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5टी के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. इससे पहले कंपनी के सीईओ पेटे लाउ ने वनप्लस 6 में आईफोन X जैसे नॉच होने के संकेत दिए हैं. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. यह फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है.


उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि ओपो का हालिया लॉन्च स्मार्टफोन ओपो R15 ड्रीम मिरर मॉडल आने वाले वनप्लस 6 का ब्लू प्रिंट है.