नई दिल्ली: सिर्फ एक हफ्ते पहले, वनप्लस ने अपने मौजूदा 'फ्लैगशिप किलर' स्मार्टफोन - वनप्लस 6 के लिए ऑक्सीजनOS के पहले ओपन बीटा का एलान किया था. अब कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजन OS ओपन बीटा 2 लॉन्च किया है. XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नया एंड्रॉइड 9.0 पाई, बेस पर दूसरा बीटा बिल्ड, फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर कैप्चर की गई तस्वीरों के लिए आसान बनाता है. वनप्लस को हमेशा से ऐसी कंपनी माना जाता है जो अपने दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपने प्रीमियम स्मार्टफोन आधी कीमत में लॉन्च करती है, और साथ ही लगातार उनके नए अपडेट भी देती रहती है.


ऑक्सीजन OS को ट्राय करने के लिए ये है आसान तरीका


अगर आप भी वन प्लस के ऑक्सीजनOS के नए बीटा बिल्ड को ट्राय करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जाकर इसकी पूरी ओटीए अपग्रेड फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं, और 'लोकल अपग्रेड' के मदद से .zip फ़ाइल चुनकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. डिवाइस की 'सिस्टम अपडेट' सेटिंग में यह आप्शन है. इस पूरे प्रोसेस में आपको अपने स्मार्टफ़ोन को रूट करने की जरूरत नहीं होगी.


अगर इसे एमेजन इंडिया से खरीदा जाता है तो इसके साथ सैंडस्टोन प्रोटेक्टिव केस भी मिलेगा जिसके लिए यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा. आपको बस इतना करना है कि वनप्लस 6 के साथ कार्ट में सैंडस्टोन प्रोटेक्टिव केस जोड़ें. इसके अलावा इसके साथ नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर भी उपलब्ध है.