नई दिल्ली: वनप्लस 6 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ही गूगल लेंस की सुविधा मिलने वाली है. अपकमिंग अपडेट ऑक्सीजन OS 5.1.9 सॉफ्ट वेयर अपडेट के जरिए यूजर्स इस फीचर का फायदा उठा पाएंगे. नए गूगल लेंस की मदद से यूजर अपने फोन के कैमरे को ऑन कर किसी भी चीज के बारे में जानकारी ले पाएंगे. गूगल टेक्नॉलजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑग्मेंटेड रिएल्टी और सर्च की मदद से आपको स्मार्ट रिजल्ट्स दिखाता है. इस फीचर को जल्द ही वनप्लस 5 और 5 टी में भी दिया जाएगा.

इंटीग्रेटेड गूगल लेंस मोड फोन कैमरा का इस्तेमाल करता है जिससे ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी देता है. इसमें किताबें, बिल्डिंग और ऑर्ट वर्क जैसी चीजें शामिल हैं. वनप्लस 6 कैमरा सुधार की अगर बात करें तो वनप्लस ने कहा है कि ऑक्सीजन ओएस 5.1.9 अपडेट स्मार्टफोन की बैटरी और बेहतर बनाएगा. डायनामिक रेंज, पोट्रेट मोड में एड्ज डिटेक्शन और साथ में सुधार स्पीड और एक्यूरेसी को और बेहतर बनाएगा.

स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल नैनो सिम की सुविधा दी गई है. फोन ऑक्सीजन ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता हैऔर फोन में 6.28 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जो 1080x2280 पिक्सल के फुल ऑप्टिक एमोलेड पैनल डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. स्मार्टपोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 SoC है. फोन 6 जीबी/8 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/ और 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है जो डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. दोनों में डुअल एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.