भारत में आज है OnePlus 6 की पहली सेल, इस तरह पहले दिन ही बना सकते हैं फोन को अपना
वनप्लस 6 के अगर पहले वेरिएंट के बारे में बात करें तो फोन में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसकी कीमत 34,999 रूपये हैं तो वहीं दूसरे वेरिएंट को 8 जीबी रैम/ 128 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 39,999 रूपये है.
नई दिल्ली: चीनी कंपनी वनप्लस ने पिछले हफ्ते एक मेगा लॉन्च में अपने मोस्ट अवेटेड फोन वनप्लस 6 को लॉन्च कर दिया. जिसके बाद आज वनप्लस 6 को भारत में पहली बार सेल के लिए रखा गया है. सेल का आयोजन वनप्लस.इन, एमेजन और 8 शहरों के पॉप अप स्टोर्स पर किया गया है. फोन की कीमत 34, 999 रूपये रखी गई है जो यूजर्स को फिल्हाल दो कलर वेरिएंट में मिलेगा. फोन के साथ कई ऑफर्स का भी ऐलान किया गया. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी वनप्लस 6 को पहले दिन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्या करना होगा.
The moment you've been waiting for. The #OnePlus6 will be available from ₹34,999 on https://t.co/zMYReE7QgL and @amazonIN pic.twitter.com/iiHG68jWJQ
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 17, 2018
वनप्लस 6 के अगर पहले वेरिएंट के बारे में बात करें तो फोन में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसकी कीमत 34,999 रूपये हैं तो वहीं दूसरे वेरिएंट को 8 जीबी रैम/ 128 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 39,999 रूपये है. वहीं अगर हम मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन की बात करें तो ये वेरिएंट ग्राहकों को एमेजन के सेल और वनप्लस.इन पर 29 मई से मिल सकता है जिसकी कीमत 44,999 रूपये है. सिल्क वाइट वेरिएंट को भी 5 जून से ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज की सुविधा है.
All this packaged uniquely in a definitive OnePlus 6 x Marvel Avengers Limited Edition box set. Brace yourselves for the power held within and unbox this piece of rarity full of surprises. pic.twitter.com/NG8SRdxJRy
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 17, 2018
OnePlus.in और Amazon.in पर होगा सेल
वनप्लस 6 को आज 12pm बजे से दो कलर वेरिएंट के साथ सेल के लिए रखा जाएगा. जिसमें मिडनाइट ब्लैक शामिल है जिसके स्पेसिफेकिशन्स कुछ इस प्रकार है 8GB/ 128GB वेरिएंट. वहीं मिरर ब्लैक को (6GB/ 64GB and 8GB/ 128GB) ग्राहक एमेजन प्राइम मेंमबरशिप की मदद से एमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हालांकि फोन ओपन सेल के लिए 22 मई से उपलब्ध होगा. वहीं जिन्होंने फोन को पहले बुक करवा रखा था उन्हे FAST AF सेल की मदद से एमेजन इंडिया से खरीदना होगा. इस सेल में ग्राहकों को और भी कई तरह के ऑफर्स मिलेंगे जिसमें 3 महीने की एक्सटेंडेड वॉरेंटी के साथ 1000 रूपये का एमेजन पे कैशबैक बैलेंस भी शामिल है.
You thought it was over didn't you ???? #OnePlus6Launch pic.twitter.com/7QS5aJ8nWn
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 17, 2018
ग्राहकों को SBI के डेबिट और क्रेडिट पर भी 2000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये सारे ऑफर्स सेल के पहले हफ्ते में उपलब्ध होंगे. जिसके बाद ग्राहकों को सिर्फ नो कॉस्ट ईएमआई की ही सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि वनप्लस अपने फोन के साथ 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस की भी सुविधा दे रहा है. वहीं साथ में ग्राहकों को एमेजन प्राइम की तरफ से 250 रूपये का वीडियो गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा. और एमेजन किंडल पर 500 रूपये का डिस्काउंट भी. आइडिया यूजर्स के लिए भी फोन पर कैशबैक की सुविधा है तो वहीं क्लियरट्रिप की तरफ से फ्लाइट और होटेल बुकिंग्स पर 25000 रूपये तक के ऑफर्स.
पॉप- अप स्टोर्स के जरिए फोन का सेल
वहीं जो लोग फोन को खरीदने से पहले फोन का टेस्ट करना चाहते हैं वो देश के कुल 8 पॉप- अप स्टोर्स पर जा सकते हैं. वनप्लस 6 का सेल इन स्टोर्स पर 21 मई को 3:30pm से लेकर रात को 8:30 बजे तक चलेगा. जबकि 22 मई को फोन सुबह के 11 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक चलेगा. स्टोर्स कुछ इस प्रकार हैं. High Street Phoenix, मुंबई, Phoenix MarketCity, पुणे, The Forum Vijaya, चेन्नई, The Forum Sujana, हैदराबाद, DLF Place Saket, दिल्ली, South City Mall, कोलकाता, Gulmohar Park Mall, अहमदाबाद, और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ब्रिगेड रोड, बैंगलोर.
Can't wait to experience the #OnePlus6? Select Pop-ups start in less than 24 hours! Find one near you at https://t.co/6PTC0rkchv pic.twitter.com/b4Mh1aVqG9
— OnePlus (@oneplus) May 20, 2018
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 6 में 6.28 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो 1080x2260 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. कंपनी इसे अबतक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बता रही है. इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गई है. ये प्रोसेसर स्मार्टफोन की नेटवर्क बेहतर बनाता है और स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा पावर एफिशिएंट बनाता है. हैवी एप्स को इस स्मार्टफोन पर काफी सहज तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Pure Android! OxygenOS offers a fast and smooth software experience | #OnePlus6Launch pic.twitter.com/iFDXWZ5v28
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 17, 2018
इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये पहला स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड पी पर चलेगा. इसमें एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रीव्यू वर्जन दिया गया है जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन के साथ आता है. इसमें 6 जीबी/8जीबी रैम मॉडल दिया गया है. इसमें फेसअनलॉक फीचर दिया गया है और महज 0.4 सेकेंड में ही इसे अनलॉक किया जा सकता है.
बात करें इसके कैमरा फ्रंट की तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का Sony IMX519 सेंसर और 1.22 माइक्रॉन पिक्सल साइज के साथ आता है. वहीं इसका सेकेंडरी लेंस 20 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 6 लो लाइट में भी बेहतरीन कैमरा देता है साथ ही इसका रियर और फ्रंट दोनों कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है. इसबार कंपनी ने फिर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के सातक वापसी की है. इसमें OIS फीचर दिया गया है.
डैश चार्जिंग वनप्लस स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत रही है. इसबार 3300mAh की बैटरी दी गई है फास्ट डैश चार्जिंग फीचर के साथ आता है. ग्लास बॉडी होने के वाबजूद कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं दिया है. इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि डैस चार्जिंग बेहद फास्ट और वनप्लस डिवाइसेज़ की खासियत है और वायरलेस चार्जिंग इतना बेहतर साबित नहीं हो सकता.