नई दिल्लीः वनप्लस 6, एक ऐसा स्मार्टफोन जिसके लॉन्च होने का सभी को इंतजार है. इसके लॉन्च तारीख को लेकर अब तक लगाई जा रही तमाम अटकलों के बीच अब इसका औपचारिक ऐलान हो गया है. 17 मई को वनप्लस 6 लॉन्च होगा. कंपनी ने अपनी चीन की वेबसाइट पर इसका टीजर जारी किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि वनप्लस 6 17 मई को लॉन्च किया जाएगा.


वनप्लस 6 का लॉन्च इवेंट 17 मई को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7.30) शुरु होगा. इसके साथ ही इवेंट के लिए वनप्लस फैंस टिकट खरीद सकते हैं जिनकी बिक्री 27 अप्रैल शाम से शुरु होगी. इस टिकट को खरीद कर फैंस वनप्लस 6 के लॉन्च इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.



तस्वीर-oneplus.com


OnePlus 6 के लिए कंपनी बना रही माहौल


वनप्लस 6 के लॉन्च से पहले ही वनप्लस इसे लेकर माहौल बनाने में जुट गया है. इस स्मार्टफन का इस बार एक एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने मार्वल स्टूडियो से साझेादरी की है. इस सिलसिले में वनप्लस अपने यूजर्स को इस आने वाली फिल्म की टिकट फ्री में दे रहा है. 27 अप्रैल को लॉन्च होने वाली फिल्म के लिए 6000 टिकट्स दिए जाएंगे. और यह 27, 28 और 29 अप्रैल 2018 की तारीखों के लिए होगा.


मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोच्चि, पूणे और अहमदाबाद जैसे शहर में वनप्लस के यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स को टिकट के लिए सबसे पहले OnePlus.in की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर अपना IMEI नंबर डालना होगा. जिसके बाद यूजर्स अपना शहर सेलेक्ट कर कूपन पाने के लिए ' गेट इट ' बटन पर क्लिक कर सकते हैं.


क्या हो सकता है OnePlus 6 में खास?

अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 व्हाइट, ब्लैक और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में आ सकते हैं. वनप्लस 6 एज टू एज स्क्रीन और नॉच के साथ आएगा. इसमें आईफोन X की तरह जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट फीचर हो सकता है. कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ बता चुके हैं कि वनप्लस 6 का नॉच हाइड यानी छुपाया भी जा सकेगा. इसके अलावा लाउ ने फोरम पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम होगी.


वनप्लस 6 में 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. इसका एवेंजर्स थीम वाला मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. आपको याद होगा कि वनप्लस 5T का भी स्टार-वॉर्स लिमिटेड एडिशन कंपनी ने उतारा था.


इसके साथ ही इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5T के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. यह फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है.