नई दिल्ली: कल से एमेजन पर फैब फोन फेस्ट की शुरूआत होने वाली है जो 13 अप्रैल तक चलेगी. सेल से पहले ई कॉमर्स जाएंट ने वनप्लस 6T, ऑनर फोन और रियलमी U1 को लेकर एक बड़ा एलान किया है. यूजर्स अब फोन को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन को पिछले साल 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फेस्ट के दौरान फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट है तो वहीं HDFC के डेबिट, क्रेडिट और EMI पर 10 प्रतिशत की छूट.


फेस्ट के दौरान OnePlus 6T पर डिस्काउंट


तीन दिनों के सेल के दौरान वनप्लस 6T की शुरूआती कीमत 33,499 रुपये है. ये फोन की अभी तक की सबसे कम कीमत है. एमेजन इंडिया पर फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस मॉडल शामिल है तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं HDFC बैंक यूजर्स को 1500 रुपये का ऑफ मिल रहा है जिसकी मदद से 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 33,499 रुपये हो जाती है.


फोन के फीचर्स


OnePlus 6T में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. फोन में 3,700 mAh की बैटरी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.