नई दिल्ली: वनप्लस का अगला फ्लैगशिप डिवाइस जिसे वनप्लस 6टी के नाम से जाना जाएगा इसे अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार फोन की कीमत 38,387 रुपये हो सकती है. हालांकि फोन को लेकर और अधिक जानकारी नहीं दी गई है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का नेक्सट जेनरेशन फ्लैगशिप डिवाइस अमेरिका के नेटवर्क करियर के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. वनप्लस ने हाल ही में टी मोबाइल के साथ एक डील साइन की है. वनप्लस 6टी पहला स्मार्टफोन होगा जिसे अमेरिका बेस्ड नेटवर्क ऑपरेटर के जरिए बेचा जाएगा.


वनप्लस स्मार्टफोन्स ने टी मोबाइल नेटवर्क के साथ काम किया है. हालांकि फोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना कहा जा रहा है कि वनप्लस 6टी, ओप्पो R17 की तरह ही हो सकता है जिसमें छोटा नॉच और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा दी जा सकती है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है जो फिलहाल वनप्लस 6 में है.


मई के महीने में लॉन्च हुए वनप्लस 6 को काफी कामयाबी मिली. वहीं दूसरे क्वार्टर में वनप्लस 6 साल 2018 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना. वनप्लस 6 की शुरूआती कीमत 34,999 रुपये है.