वनप्लस इस दौरान लॉन्च इंवाइट भी लेकर आया है जिसकी कीमत 999 रुपये है और जिसे वनप्लस.इन से खरीदा जा सकता है. खरीदने की तारीख 17 अक्टूबर 2018 और समय सुबह 10 बजे है. फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा तो वहीं लॉन्च वेन्यू के वहां एक्सपीरियंस जोन भी बनाया जाएगा.
बता दें कि जो फैंस वनप्लस के इस इवेंट में आएंगे उन्हें गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे वो भी एड ऑन्स और वनप्लस के मरचेंडाइज़ के साथ. वहीं जो लोग इस इवेंट में नहीं आ सकते वो नई लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं. लॉन्च को लाइव देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. https://www.oneplus.in/6t/launch फोन के प्री रजिस्ट्रेशन को लेकर एमेजन.इन पर नॉटिफाई मी पेज की शुरूआत हो चुकी है.
नया फ्लैगशिप मॉडल एमेजन एक्सक्लूसिव होगा जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बिना 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा. फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है.
डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC दिया गया है जो 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है. वनप्लस 6T ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है. कंपनी ने फोन को लेकर कहा है कि फोन वायरलेस चार्जिंग, वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट को सपोर्ट नहीं करेगा. फ्लैगशिप मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. कई रिपोर्ट की अगर माने तो फोन का डिजाइन ठीक ओप्पो R17 की तरह हो सकता है.