नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि वो अपने अपकमिंग प्लैगशिप यानी की वनप्लस 6T को भारत में नई दिल्ली के एक इवेंट में 30 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है. लेकिन अब कंपनी ने इस फैसले को बदल दिया है. जी हां कल ही एपल ने भी ये एलान किया कि वो अपने इवेंट का आयोजन यानी की नए मैक बुक्स को 30 अक्टूबर को ही लॉन्च करने वाला है. जिसके बाद तुरंत वनप्लस ने अपने लॉन्च डेट को बदल दिया. अब कंपनी वनप्लस 6T को 30 अक्टूबर की बजाय 29 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है.


वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस 6टी के लॉन्च की तारीख का बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'जब हमने 8 अक्टूबर को वनप्लस 6टी के लॉन्च के ऐलान के समय हम काफी उत्साहित थे, हमें पता था कि हम इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना मेसेज पहुंचा सकेंगे. लेकिन 30 अक्टूबर को ऐपल के इवेंट की जानकारी मिलने के बाद इसमें बदलाव हो गया.' वनप्लस 6टी का लॉन्च इवेंट अब 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा.


बता दें कि भारत में अभी भी वनप्लस 6टी के लॉन्च की तारीख नहीं बदली गई है. वनप्लस के फोरम पर कम्युनिटी मैनेजर डेविड वाई ने ऐसे ही संकेत दिए. इसका मतलब है कि भारत में वनप्लस 6टी के लॉन्च इवेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर को 8.30 बजे होगी.


वनप्लस 6 और 6T में जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो ये होगा कि फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा नहीं दी जाएगी. तो वहीं फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी जाएगी. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में आएगा तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी साथ में लॉन्च किया जाएगा. कीमत मके मामले में फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. जबकि सबसे बड़े वेरिएंट यानी की 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये.