नई दिल्ली: वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप यानी की वनप्लस 6T को भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है. इस दौरान आप इवेंट के इंवाइट को सिर्फ 999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वनप्लस 6T लॉन्च इवेंट का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स KDJW स्टेडियम में किया जाएगा. इवेंट की शुरूआत रात 8:30 बजे से होगी. लॉन्च इंवाइट को आप वनप्लस.इन से ले सकते हैं. इसकी शुरूआत कल से सुबह 10 बजे से हो चुकी है. जो लोग भी इस लॉन्च इवेंट में शिर्कत करेंगे उन्हें एक्सपीरियंस जोन में जाकर स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को गिफ्ट हैंपर्स, वनप्लस के बुलेट वायरलेस इयरफोन, वनप्लस पिन सेट और एक वनप्लस का स्केच बुक दिया जाएगा जिसकी कीमत 999 रुपये होगी.


वनप्लस इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी अपनी वेबसाइट पर करेगा. डिवाइस एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. कंपनी इस दौरान उसी दिन न्यूयॉर्क में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी.


वनप्लस 6 को 34,999 रुपये की कीमत पर 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया थ तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. वनप्लस 6T की भी कुछ इतनी ही कीमत होने की आशंका है. कंपनी इस दौरान 512 जीबी वाले वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.
वनप्लस 6 और 6T में यूजर्स को जो सबसे अलग चीज देखने को मिलेगी वो ये होगा कि फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया जाएगा. वहीं फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और नए वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी जाएगी.