(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus 6T लॉन्च: आज न्यूयॉर्क में फोन को किया जाएगा लॉन्च, जानिए स्पेक्स और कीमत
वनप्लस 6T को वनप्लस 6 से ज्यादा कीमत पर बेचा जाएगा. रिपोर्ट की अगर माने तो वनप्लस 6T की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. स्मार्टफोन नवंबर के पहले हफ्ते से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
नई दिल्ली: OnePlus आज अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी की वनप्लस 6T से हमेशा के लिए पर्दा उठा देगा. फोन को आज ग्लोबली न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. वहीं कल सुबह 8:30 बजे फोन को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी अपने यूजर्स के लिए कुछ अहम जानकारियां लेकर आई है.
कहां और कब देखें वनप्लस 6T का लॉन्च इवेंट?
वनप्लस को सबसे पहले ग्लोबली और भारत में एक साथ ही लॉन्च किया जाना था जो 30 अक्टूबर था. लेकिन इसी तारीख को ग्लोबली एपल भी अपने मैकबुक लॉन्च करेगा जिसे देखते हुए कंपनी ने नई तारीखों को एलान कर दिया था और अब फोन को आखिरकार आज यानी की 29 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. जबकि फोन को कल यानी की 30 अक्टूबर को भारत में सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉमप्लेक्स में लॉन्च किया जाएगा.
Tap ❤️ below to join us on 29 October at 11 am EDT to watch the #OnePlus6T Live Event. pic.twitter.com/TQG79nIpdo
— OnePlus (@oneplus) October 22, 2018
कीमत
वनप्लस 6T को वनप्लस 6 से ज्यादा कीमत पर बेचा जाएगा. रिपोर्ट की अगर माने तो वनप्लस 6T की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. स्मार्टफोन नवंबर के पहले हफ्ते से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि वनप्लस 6 को भारत में 34,999 रुपये की कीमत पर बेचा गया था जहां 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को सबसे ज्यादा खरीदा गया.
We're getting ready for the big event. See everything that went into our largest-ever launch. pic.twitter.com/Wyk1KTO8I2
— OnePlus (@oneplus) October 29, 2018
डिजाइन
फोन में इस बार छोटा नॉच दिया जा सकता है. जिसे वॉटरडॉप नॉच के नाम से जाना जाएगा. ये नॉच सिर्फ फ्रंट कैमरा को कवर करेगा. बता दें कि इससे पहले ये नॉच रियलमी 2 प्रो और वीवो वी 11 प्रो में देखा जा चुका है. इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर को भी जोड़ा जा सकता है. जबकि अगर वनप्लस और वनप्लस 6T में सबसे बड़ा अंतर जो देखा जाएगा वो इसका 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद नहीं होना होगा. वहीं यूजर्स को टाइप सी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.
स्पेक्स
फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करेगा तो वहीं फोन में लेटेस्ट ओएस का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं ये भी का जा रहा है कि फोन की बैटरी 3700mAh की होगी. फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जिसमें 64GB/128GB/256GB वाले वेरिएंट शामिल हैं. कैमरे के मामले में फोन में 16MP+20MP का कैमरा दिया जाएगा.