नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस ने वनप्लस 6T स्मार्टफोन का एक और वर्जन लॉन्च कर दिया है. थंडर पर्पल एडिशन के बाद वनप्लस अब मैकलेरन एडिशन लेकर आया है. फोन की खास बात इसका 10 जीबी रैम और वार्प चार्ज 20 टेक्नॉलजी है. कंपनी ने इसके लिए मैकलेरन रेसिंग लिमिटेड से करार किया है. वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन सिर्फ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
पीट लाउ ने लॉन्च के दौरान कहा कि, वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन हमारा अभी तक का सबसे तेज डिवाइस है. हम इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं. फोन को आज ऑफिशियली भारत में लॉन्च किया जाएगा जहां इवेंट का आयोजन मुंबई में किया जाएगा.
फोन की कीमत
13 दिसंबर से डिवाइस वेस्टर्न यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में मिलना शूरू हो जाएगा. वहीं इसके बाद भारत में भी डिवाइस उपलब्ध हो जाएगा. फोन की कीमत भारत में 8,900 रुपये होगी.
क्या है Warp Charge 30?
वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन डैश चार्जिंग के अपग्रेडेड वर्जन के साथ आता है. जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि 3700mAh की बैटरी के 50 प्रतिशत को ये सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर देता है. वनप्लस ने चार्जर और फोन पर नए आईसी का इस्तेमाल किया है
फोन के स्पेक्स
फोन डुअल नैनो सिम के साथ आता है और एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित ऑक्सीजन ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 6.41 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का सोनी का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 4K वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है. हैंडसेट में 3700mAh की बैटरी दी गई है.