नई दिल्ली: वनप्लस 6T को लेकर ये एलान किया जा चुका है कि फोन को 30 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. बाकी सारी डिवाइस की तरह वनप्लस 6T भी एमेजन एक्सक्लूसिव होगा और यूजर्स इस बेहतरीन डिवाइस को एमेजन ई गिफ्ट कार्ड की मदद से आज 12 बजे से प्री बुक करवा सकते हैं. गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल यूजर्स 2 नवंबर से शुरू हो रहे ओपन सेल के दौरान कर सकते हैं.


जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि जो लोग वनप्लस 6T को प्री बुक करेंगे उन्हें वनप्लस टीइप सी बुलेट इयरफोन भी दिया जाएगा जिसकी कीमत 1,490 रुपये है वहीं यूजर्स को एमेजन पे की तरफ से 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि जो लोग वनप्लस 6T को प्री बुक करेंगे उन्हें मुफ्त में 2000 के गिफ्ट्स मिलेंगे.


ऐसे कर सकते हैं फोन को प्री बुक




  • इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा-    https://www.amazon.in/b?node=15649461031&tag=gc_pr_910-21

  • इसके बाद आपको 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड लेना होगा और वनप्लस 6T के गिफ्ट कार्ड को सेलेक्ट करना होगा.

  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड इमेल आईडी डालना होगा

  • 2 और 3 नवंबर को आप ओपन सेल की मदद से इस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर फोन को खरीद सकते हैं

  • डिटेल्स डालने के बाद आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा जो आपको एमेजन पे अकाउंट में 6 नवंबर तक आ जाएगा.


बता दें कि जो वनप्लस फैंस हैं वो इवेंट को लाइव देख सकते हैं तो वहीं वनप्लस.इन से 999 रुपये में इंवाइट खरीद सकते हैं. इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होगी. इवेंट में जाने वाले लोगों को मुफ्त में गिफ्ट हैंपर, बुलेट वायरलेस इयरफोन और दूसरी चीजें दी जाएंगी. ठीक इसी दिन फोन को न्यूयॉर्क में भी लॉन्च किया जाएगा.