One Plus 7 के लॉन्च से पहले 6T की कीमत में हुई बड़ी कटौती
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि One Plus 7 इस साल मई में लॉन्च हो सकता है.
![One Plus 7 के लॉन्च से पहले 6T की कीमत में हुई बड़ी कटौती OnePlus 6T prices slashed ahead of OnePlus 7 launch in May One Plus 7 के लॉन्च से पहले 6T की कीमत में हुई बड़ी कटौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/08173650/one-plus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
One Plus 7: चाइनीज मोबाइल मेकर वन प्लस अपना नया स्मार्टफोन One Plus 7 लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले चीन में कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन One Plus 6T की कीमत में कटौती की है. चीन में स्मार्टफोन का 6GB वेरिएंट पहले 35 हजार की कीमत पर लॉन्च हुआ था, पर कटौती के बाद इसे 31 हजार रुपये में ही खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन के 8GB वेरिएंट की कीमत 37 हजार से कम करके 33 हजार रुपये कर दी गई है.
6T की कीमत में हुई इस कटौती से साफ हो गया है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करेगी. कयास लगाया जा रहा है कि One Plus 7 में कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे सकती है.
इसके अलावा One Plus 7 के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उससे जाहिर होता है कि स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही खास होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सेल्फी के लिए पॉप अप कैमरा दे सकती है. रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के मई में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है.
इससे पहले कंपनी ने One Plus 6T में 6.41 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया था. 6T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी दी गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)