OnePlus 6T का टीजर पेज Amazon India पर हुआ लाइव, फोन के विज्ञापन में दिखे अमिताभ बच्चन
वनप्लस 6 टी एमेजन एक्सक्लूसिव होगा जिसे यूजर्स नॉटिफाई कर डिवाइस के बारे में और जानकारी ले सकते हैं. टीजर इमेज में डिवाइस को लेकर कमिंग सून लिखा गया है. तो वहीं वनप्लस 6टी का विज्ञापन वनप्लस इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: वनप्लस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो जल्द ही अपना अगला फ्लगैशिप डिवाइस वनप्लस 6टी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाला है. फोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. जिसको लेकर टीजर पेज को एमेजन इंडिया पर लाइव कर दिया गया है. पेज में ये कहा गया है कि वनप्लस 6 टी एमेजन एक्सक्लूसिव होगा जिसे यूजर्स नॉटिफाई कर डिवाइस के बारे में और जानकारी ले सकते हैं. टीजर इमेज में डिवाइस को लेकर कमिंग सून लिखा गया है. तो वहीं वनप्लस 6टी का विज्ञापन वनप्लस इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने शुरू कर दिया है.
टीजर को अगर ध्यान से देखा जाए तो पता चलेगा कि फोन को अनलॉक करने के लिए काफी कूल तरीके का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन पर जैसे ही एक टेक्स्ट मैसेज फ्लैश होता है. ' टच द इनोवेशन' हिंट देता है. जि ससे इस बात का पता चलता है कि फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी जाएगी. लॉन्च पेज में टाइप सी बुलेट का भी टीजर दिया गया है.
बता दें कि कंपनी पहले ही इस बात को लेकर खुलासा कर चुकी है कि डिवाइस इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा तो वहीं कंपनी 3.5mm हेडफोन जैक को भी हमेशा के लिए हटा देगी. वनप्लस इस बात को लेकर भी ये कह चुका है कि 6टी में बड़ी बैटरी दी जाएगी. कंपनी इवेंट का आयोजन 17 अक्टूबर को करेगी. वनप्लस 6टी वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा. हालांकि कंपनी का ये भी मानना है कि वो फोन के साथ टीवी सेक्टर में भी एंट्री मारेगी. जिसे वनप्लस टीवी के नाम से जाना जाएगा.