नई दिल्ली: वनप्लस ने हाल ही में अपने 'द लैब' प्रोग्राम की वापसी का एलान किया है. प्रोग्राम को कंपनी के अगले फ्लैगशिप वनप्लस 6टी के लिए लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी पहले भी वनप्लस 6 के लिए अपना लैब प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है. तो अगर आप नहीं जानते कि ये प्रोग्राम किस बारे में हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस प्रोग्राम की मदद से आप सबसे पहले वनप्लस 6टी के कैसे रिव्यू कर सकते हैं.


प्रोग्राम के तहत कंपनी कुछ यूजर्स को फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले चुनती है और फिर उन्हें लेटेस्ट डिवाइस का रिव्यू करने का मौका देती है. तो अगर आप इस लैब प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप वनप्लस फॉरम्स में जाकर साइन अप अप्लिकेशन को क्लिक कर सकेत हैं. कंपनी इसके लिए यूजर्स को 10 दिनों का समय दे रही है. अप्लिकेशन को 8 अक्टूबर 2018 को शाम 6:30 बजे बंद कर दिया जाएगा.



तो अगर आप चुने गए तो वनप्लस आपको वनप्लस 6टी को रिव्यू करने का शानदार मौका देगा. कंपनी ने इसके लिए कई सारे टर्म्स और कंडीशन रखें हैं. इसमें अप्लिकेशन को इंग्लिश में जमा करना है. तो वहीं डिवाइस को रिव्यू करने के बाद उतने समय में ही आपको दूसरे यूजर के पास डिवाइस पास करना होता है.